9829687996

Au Bank Jaipur Marathon Latest News

Au Bank Jaipur Marathon : एयू जयपुर मैराथन पावर्ड बाय भास्कर के यूथ एम्बेसडर बने पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह

Dec. 06, 2016

वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था की ओर से 5 फरवरी को देश की सबसे बड़ी मैराथन एयू जयपुर मैराथन का यूथ एम्बेसडर जयपुर के पूर्व राजघराने के सदस्य पद्मनाभ सिंह को बनाया गया है। वे यूथ को अधिक से अधिक संख्या में एयू जयपुर मैराथन में दौडऩे के लिए मोटिवेट करेंगे। यह घोषणा मंगलवार को पंडित सुरेश मिश्रा ने एक पत्रकार वार्ता में की। क्या होगा इस मैराथन में, क्या करेंगे पद्मनाभ...

- प्रेस कान्फ्रेंस में पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि महाराज पद्मनाभ सिंह युवा हैं और एक अच्छे स्पोर्ट्स मैन भी।

- उनके मोटिवेशन से जयपुर यूथ को हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने की प्रेरणा मिलेगी ।

- इस मौके पर पद्मनाभ सिंह ने कहा कि वे अक्सर यूथ को सिर्फ नाइट पार्टी के लिए क्रेजी होते हुए देखते हैं।

- उनका ध्यान हेल्थ की तरफ बिलकुल नहीं होता और वे कम उम्र में ही बीमारियों का शिकार हो जाते हैं।

- ऐसे में यह जरूरी है कि यूथ खासकर स्पोर्ट्स में आगे रहने वाले यूथ खुद आगे आएं और अपने साथियों को मोटिवेट करें।

- हेल्दी रहना ही सही स्टाइल है। यकीन मानिए कि जब सुबह उठकर रनिंग के बाद जब अपनी पिक्स शेयर करते हैं तो सबसे खूबसूरत दिखते हैं।

- इस बार एयू जयपुर मैराथन के यूथ एम्बेसडर के रूप में कोशिश रहेगी कि यूथ को ज्यादा से ज्यादा मोटिवेट किया जा सके।

रन विद पद्मनाभ कैंपेन

- एयू जयपुर मैराथन के आयोजक सुरेश मिश्रा ने बताया कि यूथ को मोटिवेट करने के लिए स्कूल्स और कॉलेज में रन विद पद्मनाभ कैंपेन का आयोजन किया जाएगा।

- इसमें जयपुर राजघराने के युवा महाराज पद्मनाभ सिंह उनसे बातचीत करेंगे और स्पोर्ट्स में अच्छा कर रहे यूथ को सम्मानित भी करेंगे ।

- इस अवसर पर रन विद पद्मनाभ कैंपेन के पोस्टर का विमोचन एम्बेसडर पद्मनाभ सिंह, एयू जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा, एयू फाइनेंसर के वाइस प्रेसिडेंट मृणाल पुरोहित, एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने किया।

OUR PARTNERS & Sponsors