9829687996

Au Bank Jaipur Marathon Latest News

Au Bank Jaipur Marathon : पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ जुड़े AU जयपुर मैराथन से, स्टूडेंट्स को जोड़ रहे इस मेगा इवेंट से

Jan. 04, 2017

फरवरी माह में होने वाले एयू जयपुर मैराथन से अब पूर्व राजघराना भी जुड़ गया है। विधायक दीया कुमारी के बेटे पद्मनाभ कॉलेज स्टूडेंट्स को इस मुहिम से जोड़ रहे हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को शहर के एसएमएस स्कूल में मोटिवेशनल क्लास लगाई गई।

-5 फरवरी को होने वाले मेगा इवेंट जयपुर मैराथन से पूर्व राजघराना भी जुड़ गया है।

-मैराथन के यूथ आइकन सवाई पद्मनाभ अब यूथ और स्टूडेंट्स को मैराथन में जोड़ने के लिए निकल पड़े हैं।

-कैंपेन रन विद पद्मनाभ के तहत मंगलवार सुबह 9:30 बजे के करीब महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय में पद्मनाभ स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे।

-उन्होंने एक घंटे की क्लास में स्टूडेंट्स को फिट रहने के लिए मोटिवेट किया।

अनफिट रहोगे तो कैसे होगी पढ़ाई

-स्पेशल सेशन में सवाई पद्मनाभ ने अपने स्कूलिंग और स्पोटर्स के प्रति अट्रेक्शन से जुड़े रोचक किस्से बताए।

-स्टूडेंट्स के सवालों का उन्होंने बेहतरीन तरीके से जवाब दिए।

-उन्होंने एक सवाल पर कहा कि पढ़ाई और स्पोर्ट्स दोनों जरूरी है। फिट नहीं रहोगे तो पढ़ाई कैसे करोगे।

जुम्बा से क्लास की शुरूआत

-मोटिवेशनल क्लास की शुरूआत में टॉनिक स्टूडियो के ग्रुप ने म्यूजिक के साथ जुम्बा एक्सरसाइज कराई।

-इस दौरान एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा,संस्कृति युवा संस्था के उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा,स्कूल प्रिंसिपल कृष्णा भाटी ने भी स्टूडेंट्स को फिटनेस के बारे में बताया।

सोशल मैसेज लेकर दौड़ेंगे स्टूडेंट्स

-मुकेश मिश्रा ने बताया कि महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय के एक हजार स्टूडेंट्स सोशल मैसेज के साथ ड्रीम रन में दौड़ेंगे।

-इस दौरान एसएमएस स्कूल के 22 स्टूडेंट्स का बैंड मैराथन रूट पर रनर्स को चीयर करेगा।

स्कूल स्टूडेंट्स करेंगे रूट की सफाई

-शहर को स्वच्छ करने के लिए मैराथन में स्कूली स्टूडेंट्स भी डिफरेंट मूड में दिखेंगे।

-विद्यालय के आर फॉर ग्रुप के 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स मैराथन रूट पर रनर्स के पीछे पीछे चलकर सफाई करेंगे।

-उनके पास स्पेशल बैग होंगे,जिसमें वे कचरा डालेंगे।

-इसके बाद इन बैग को डिस्पोजल किया जाएगा।

OUR PARTNERS & Sponsors