9829687996

Au Bank Jaipur Marathon Latest News

Au Bank Jaipur Marathon : एयू जयपुर मैराथन का रजिस्ट्रेशन यहां कराएं, नाबालिग रनर्स के लिए ये है जरूरी

Jan. 09, 2017

एयू जयपुर मैराथन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। देश ही नहीं, इंटरनेशनल लेवल के लाइफस्टाइल और प्रोफेशनल रनर्स का आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन लगातार बढ़ रहा है। अभी तक केन्या, इथोपिया, अमेरिका, नेपाल के रनर्स को मैराथन का बिंब नंबर भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में जयपुराइट्स के लिए आॅनलाइन के साथ-साथ मैराथन आयोजकों ने शहर में एक साथ 30 आॅफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू कर दिया है। जानिए कैसे और कहां हो सकेंगे रजिस्ट्रेशन…

- मैराथन में कोटक महिंद्रा बैंक की ब्रांच सी-स्कीम सरदार पटेल मार्ग, वैशाली नगर, राजापार्क, जौहरी बाजार, मालवीय नगर, सी-स्कीम बीआईबी भगत सिंह मार्ग, टोंक रोड, बनीपार्क, विद्याधर नगर, न्यू सांगानेर रोड पर रजिस्ट्रेशन काउंटर खुले है।

- वहीं, त्रिपोलिया बाजार स्थित रंगोली ड्रेसेज, शास्त्री नगर स्थित टिप्सी रेस्टोरेंट, मालवीय नगर यंग्स शो-रूम, रेलवे स्टेशन स्थित चैम्पियन स्पोटर्स शॉप, टोंक रोड पर एग्जिम एक्सप्रेस, विद्याधर नगर में फ्यूजन डांस एकेडमी, प्रताप नगर में राजवी होलीडे, कूकस में विश्वकर्मा हार्डवेयर, अंबाबाड़ी में आईआईईएमआर पेट्रोल पंप के पास, वैशाली नगर में गोल्ड्स जिम, बनीपार्क, टोंक रोड, बनीपार्क में तलवलकर्स जिम, वैशाली नगर में राॅक जिम, एमआई रोड पांच बत्ती पर क्रोकोडाइल शोरूम, पुराने विद्याधर नगर में नामदेव टेलर्स पर आवेदन किए जा सकते है।

- इसके अलावा जिओनी मोबाइल के वर्ल्ड ट्रेड पार्क, पिंक स्क्वायर, रिद्धी सिद्धी, एमजीएफ और पांच बत्ती स्थित शोरूम पर भी आवेदन होंगे।

ऐसे कर सकते है आवेदन

- मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि 6 किमी की ड्रीम रन और 21 किमी की हाफ मैराथन की ओपन कैटेगरी के लिए रनर को सिर्फ एक फोटो आईकार्ड की फोटोकाॅपी और एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ लानी होगी।

- वहीं, 42 किमी की फुल मैराथन और 21 किमी की हाफ मैराथन की एलीट कैटेगरी के लिए किसी भी सर्टिफाइड मैराथन में अचीव टाइमिंग सर्टिफिकेट, आईडी कार्ड और फोटो जरूरी है।

- साथ ही दोनों में फिटनेस सर्टिफिकेट भी लगेगा।

अंडर 18 वर्ष आयु रनर्स के लिए पेरेंटस के हस्ताक्षर

- संस्कृति युवा संस्था के पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि बच्चों में मैराथन को लेकर काफी उत्साह है।

- ऐसे नन्हें रनर्स को सिर्फ ड्रीम रन और स्टूडेंट्स रन मैराथन में शामिल किया जाएगा।

- इसके लिए 18 वर्ष आयु से कम के बच्चों को आवेदन पर पेरेंटस के हस्ताक्षर कराने के साथ मोबाइल नंबर लिखाना होगा।

रजिस्ट्रेशन पर मिलेगा किट

- सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि फुल और हाफ मैराथन रनर्स को एयू जयपुर मैराथन की टी-शर्ट, गुडी बैग, बिंब नंबर, एनर्जी ड्रिंक और रिकार्ड मापने के लिए टाइमिंग चिप मिलेगी।

- वहीं, ड्रीम रनर्स को टी-शर्ट, गुडी बैग, बिंब नंबर, एनर्जी ड्रिंक और स्टूडेंट्स रन कैटेगरी के रनर्स को टी-शर्ट और बिंब नंबर दिए जाएंगे।

अभी तक 20 हजार रजिस्ट्रेशन

- अभी तक आॅनलाइन और आॅफलाइन में लगभग 20 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके है।

- इस बार संख्या 55 हजार से ज्यादा होने की उम्मीद है।

OUR PARTNERS & Sponsors