9829687996

Au Bank Jaipur Marathon Latest News

Au Bank Jaipur Marathon : शहर में 7 हजार बच्चों ने संडे को यूं मनाया फन डे, लगाई दौड़, खेले गेम्स

Nov. 21, 2016

राजधानी में ये संडे बच्चों के लिए कुछ खास रहा। सुबह 7 बजे शहर के करीब सात हजार बच्चे विधान सभा के सामने अमर जवान ज्योति के पास इकट्ठा होने लगे। बच्चों ने एसएमएस स्टेडियम ग्राउंड में अनेक गेम्स एक्टिविटीज में हिस्सा लिया। जानिए कैसा था माहौल…

- एयू जयपुर मैराथन पावर्ड बाय दैनिक भास्कर, ए रेयान इंटरनेशनल स्कूल एंड सेव द चिल्ड्रन की ओर से आयोजित होने वाली रेस फॉर सर्वाइवल किड्स मैराथन में शहर के 50 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया।

- यह एक्टिविटीज राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से आओ खेले कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई।

- इसमें करीब सात हजार बच्चों ने पार्टिसिपेट किया।

- राज्य क्रीडा परिषद के चेयरमैन जे सी महान्ति , जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन , संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा , ओलम्पियन पद्मश्री श्रीराम सिंह . ओलम्पिक प्लेयर सपना पूनिया, लिम्बाराम , मोती डूंगरी मन्दिर के महंत कैलाश शर्मा, आर्च एकेडमी की निदेशक अर्चना सुराणा ने अनेक रेस कैटेगरी को फ्लैग ऑफ करके रवाना किया।

- बच्चों ने जिमनास्टिक, बास्केटबॉल, नेट बॉल, बॉक्सिंग, रोल बॉल, ताइक्वांडो, बॉलीवॉल, कराटे, टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, टेबल टेनिस, कबड्डी जैसे गेम्स में हिस्सा लेकर संडे को खूब एंजॉय किया।

- इसमें अंडर 12 के लिए 2 किलोमीटर, अंडर 14 के लिए 3 किलोमीटर और अंडर 18 के लिए 5 किलोमीटर का रूट था ।

जब तीन साल की बच्ची ने 2 किमी की रेस पूरी कर दी

- तीन साल की छोटी बच्ची भी अपनी मां के साथ दौड़ते हुए 2 किलोमीटर की रेस पूरी की।

- एक छोटी बच्ची जब थक गयी तो उसके पिता ने उसको कंधे पर लेकर रेस पूरी करवाई। ऐसे नजारे इस रेस में खास थे।

- एयू जयपुर मैराथन के सीइओ मुकेश मिश्रा ने बताया की सभी वर्गों के विजेताओं को 5 फरवरी 2017 एयू जयपुर मेराथन में फ्री एंट्री दी जायेगी।

- सेव द चिल्ड्रन कैंपेन कोऑर्डिनेटर हेमंत आचार्य ने बताया कि दुनिया भर में बाल अधिकार सप्ताह के तहत सेव द चिल्ड्रन द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में जयपुर में रेस फॉर सर्वाइवल का आयोजन किया गया।

- आयोजन में स्कूल बैंड्स ने मनमोहक प्रस्तुति दी।जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के छात्र – छात्राओं ने बाल अधिकारों और महिला सुरक्षा पर आधारित स्ट्रीट प्ले प्रस्तुत किया।

OUR PARTNERS & Sponsors