9829687996

Au Bank Jaipur Marathon Latest News

Au Bank Jaipur Marathon : मैराथन की मशाल लेकर दौड़े Students, इस शानदार मॉल के सामने जुटे लोग

Jan. 31, 2017

शहर के मेगा इवेंट एयू जयपुर मैराथन पावर्ड बाय दैनिक भास्कर की मशाल सोमवार को रवाना हुई। लाइफ स्टाइल की चकाचौंध में वर्ल्ड ट्रेड पार्क के सामने सुबह 11:30 बजे संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी, डब्ल्यूटीपी चेयरमैन अनूप बरतरिया और पर्वतारोही गौरव शर्मा ने मशाल प्रज्ज्वलित की। मशाल लेकर दौड़े स्टूडेंट्स…

- वर्ल्ड ट्रेड पार्क के सामने शहर के गणमान्यों के बीच एयू जयपुर मैराथन का मशाल जलाया गया।

- इसके बाद सभी ने एक-दूसरे के हाथ में मशाल सौंपते हुए शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

- मौके पर मौजूद स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स और जयपुराइट्स का उत्साह भी चरम पर दिखा।

- हर चेहरे पर मशाल थामने की खुशी देखने को मिली।

- इस मशाल रन के जरिए अगले 6 दिनों तक स्टूडेंट्स शहर को स्वच्छ रखने का संदेश देंगे।

- मैराथन मशाल 91 वार्डों में स्वच्छता का उजाला फैलाएगी।

- मशाल प्रज्ज्वलित होने के बाद ऑक्सफोर्ड स्कूल के 200 विद्यार्थियों ने इसे हाथों में थामा।

- उन्होंने मशाल को लेकर डब्ल्यूटीपी के चक्कर लगाए।

- इस दौरान जयपुराइट्स ने भी मशाल थामते हुए फोटो शूट कराए, सेल्फी ली।

- एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि मशाल का हर साल एक संकल्प होता है।

- इसी बार शहर में फैली गंदगी के अंधियारे को मिटाकर उजाला लाना है।

- हमनें स्वच्छता एप पर जयपुर मैराथन मशाल का अकाउंट बनाया है।

- अब मशाल जिन भी क्षेत्र में जाएगी, वहां पर वॉलंटियर्स एप पर कचरा गंदगी की फोटो और कैप्शन लिखकर नगर निगम तक समस्याएं पहुंचाएंगे।

- छः दिन में 91 नगर निगम वार्डों में जाकर करीब एक सौ ज्यादा लोकेशन की फोटो अपडेट करने का लक्ष्य है।

परकोटा में मशाल का स्वागत

- डब्ल्यूटीपी से रवाना होकर मशाल परकोटा क्षेत्र में पहुंची।

- इस दौरान कई जगहों पर इसका का स्वागत किया गया। लोगों ने एक-दूसरे के हाथों में मशाल को थमाते हुए सामाजिक सरोकारों का संकल्प लिया।

- मशाल अजमेरी गेट, चांदपोल हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर, विभिन्न रास्ते, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, गणगौरी बाजार, जौहरी बाजार जाएगी।

OUR PARTNERS & Sponsors