9829687996

Au Bank Jaipur Marathon Latest News

Au Bank Jaipur Marathon : Kids मैराथन में जयपुर की सड़कों पर दौड़ेंगे 10 हजार बच्चे, स्कूल बैंड करेंगे उन्हें मोटिवेट

Nov. 19, 2016

एयू जयपुर मैराथन की तर्ज पर 20 नवंबर को रेस फॉर सर्वाइवर किड्स मैराथन का आयोजन होने जा रहा है। इस रन में 70 स्कूलों के करीब 10 हजार बच्चे पार्टिसिपेट करेंगे। इस दौरान 2 हजार से अधिक जयपुरवासी इन्हें चीयरअप करते हुए दिखेंगे। जानिए कैसा होगा ये किड्स मैराथन…

- एयू जयपुर मैराथन पावर्ड बाय दैनिक भास्कर, ए रेयान इंटरनेशनल स्कूल एंड सेव द चिल्ड्रन की ओर से आयोजित होने वाली रेस फॉर सर्वाइवल किड्स मैराथन 20 नवंबर को सुबह साम बजे से होगा।

- राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से आओ खेले कार्यक्रम के तहत ये रेस आयोजित की जा रही है।

- आजकल बच्चे घरों में मोबाइल और वीडियो गेम, टीवी और कंप्यूटर से चिपक कर बैठे रहते हैं।

- ऐसे में इन बच्चों को घरों से बाहर लाकर खुली और जाती हवा में दौड़ कराने और सेहत के मायने बताने के लिए इस रेस को आयोजित किया जा रहा है।

- एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि इस रन को कैटेगरी में डिवाइड किया गया है|

- इसमें अंडर 12 के लिए 2 किलोमीटर, अंडर 14 के लिए 3 किलोमीटर और अंडर 18 के लिए 5 किलोमीटर का रूट होगा ।

- सभी कैटेगरीज की दौड़ सुबह 7 और 7.30 बजे के बीच शुरू होगी ।

- रेयान इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति राणा ने बताया कि मैराथन के दौरान स्कूल बैंड की धुन माहौल को सुरमई बनाएगा।

OUR PARTNERS & Sponsors